¡Sorpréndeme!

चेन्नई में बारिश का कहर, बिजली ठप, एयरपोर्ट बंद | Heavy rains in chennai

2019-09-20 1 Dailymotion

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में भारी बारिश ने कोहराम मचा दिया। कुदरत के कहर से चेन्नई के एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा है। एयरपोर्ट पर 700 से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। चेन्नई जाने वाली उड़ाने हैदराबाद और बेंगलोर डायवर्ट की गई हैं। बारिश की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 11 का रास्ता बदला गया। बुधवार के दिन भी तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। नवम्बर में चेन्नई में 1218 मिलीमीटर हुई, जिसने पिछले 100 साल का रेकार्ड तोड़ दिया है। निचले इलाकों में राहत के लिए सेना की मदद ली जा रही है